एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा पहुंचे धनबाद, ईसीआरकेयू के कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत


 एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा पहुंचे धनबाद, ईसीआरकेयू के कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

 धनबाद। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री और मजदूर मसीहा कॉमरेड शिवगोपाल मिश्रा मधुपुर से सड़क मार्ग से धनबाद पहुंचे और धनबाद रेलवे स्टेशन में ईसीआरकेयू के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। चुनाव में हार जीत होते रहते हैं। होना यह चाहिए कि हम कर्मचारियों के हितों को जोरदार ढंग से आवाज उठाते रहे एवं उनकी समस्याओं को दूर करते रहें और इसके लिए मैं आपके साथ हमेशा रहूंगा। मेरा पूरा सहयोग रहेगा। आप सब लोग एक साथ रहिए और कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करते रहिए। अगर हमारे किसी भी कामरेड भाइयों को प्रशासन के द्वारा गलत तरीके से तंग किया जाएगा तो मैं चुप नहीं रहूंगा। इसकी आवाज दिल्ली में उठेगी और जल्द ही मैं कोशिश कर रहा हूं की ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन में एक वर्किंग कमेटी की बैठक एवं एक आम सभा की जाए। इसके लिए आप सभी लोग तैयार रहें। कामरेड शिवगोपाल मिश्रा के स्वागत में इतने कम समय में धनबाद क्षेत्र के साथियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसको लेकर के वह काफी खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि धनबाद के लिए मेरे दिल में एक खास जगह है और अब मैं और ज्यादा समय धनबाद के लिए निकालूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने