बीमार सहायक अध्यापक का इलाज करायेगा संघ
धनबाद । धनबाद गोल्फ ग्राउंड में सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की बैठक शुक्रवार को हुई. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संघ के राज्य सदस्य सिद्दीकी शेख का इलाज जिले भर के पारा शिक्षक चंदा उठाकर करायेंगे. बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व शेख सिद्दीकी का ब्रेन हेमरेज हुआ था. अभी वह रिम्स में इलाजरत है. पैसे के अभाव में उनका परिवार समुचित इलाज कराने में सक्षम नहीं है. संघ के राज्य सदस्य सुशील कुमार पांडे ने कहा कि बालू बेचकर बिहार में शिक्षकों को सुविधा दी जा रही है. प्रदेश सदस्य निरंजन कुमार दे, जिलाध्यक्ष अशोक चक्रवर्ती ने कहा कि सहायक अध्यापक 20 वर्षों से राज्य में सेवा दे रहे हैं. लेकिन कोई सरकारी लाभ नहीं दिया गया. मौके पर जिला सदस्य उत्पल चौबे, नीलांबर रजवार, जितेंद्र सिंह, संजय सिंह, नरेश महतो, संतोष महतो, हलधर कुंभकार, परितोष महतो, मोतीलाल महतो, मनोज साहनी, वीरेंद्र शर्मा, परितोष दास, नरेंद्र कुमार, सुलेखा कुमारी, सुनीता टुडू सहित कई सदस्य मौजूद थे।
