धनबाद। शहर के वासेपुर में रविवार रात बाईपास रोड पर पल्सर बाइक से आए युवक ने चाकू से फैजाने मदीना मस्जिद के ईमाम जहांगीर नोमानी की चाकू से गर्दन काटने का प्रयास किया तो दोनों में हाथापाई हो गई। इस दौरान ईमाम की अंगुली चाकू से जख्मी हो गई। लेकिन, जान बच गई। इसी बीच लोगों को आते देख हमलावर बाइक से भागने लगा। तभी भीड़ ने बाइक सवार को घेर लिया और उसपर हमला कर दिया। साथ ही बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। एक तरफ जख्मी ईमाम को कुछ लोग आननफानन में अस्पताल लेकर भागे, तो दूसरी तरफ खबर पाकर भूली ओपी की पुलिस टीम भी पहुंच गई। पुलिस टीम भीड़ से युवक को छुड़ा कर थाना ले गई। कुछ देर बाद काफी संख्या में लोग पहुंचे और बढ़ते अपराध के खिलाफ थाना का घेराव कर हंगामा करने लगे। भीड़ काफी आक्रोशित थी और हमलावर को पुलिस से उन लोगों के हवाले करने की बात कह रही थी। पकड़ाया युवक वासेपुर के याह्या नगर का रहने वाला है। जख्मी जहांगीर मस्जिद में कई वर्षों से लोगों की सेवा कर रहे है और काफी ईमानदार हैं। उनकी हत्या की कोशिश क्यों की गई ? पुलिस जांच कर रही है। जहांगीर के गर्दन पर दो जगह हल्के जख्म के निशान भी हैं। ईमाम का कहना है कि वे सड़क पर किसी से बातचीत कर रहे थे, तभी पीछे से एक युवक आकर गर्दन पकड़ लिया और चाकू से गर्दन काटने का प्रयास करने लगा, तभी उन्होंने उसका हाथ पकड़ लिया और चाकू छीनना चाहा। इसी बीच उनकी हाथ की अंगुली कट गई। वे हमलावर को पहले कभी नहीं देखे थे। उन्हें पहले लगा कि युवक मजाक कर रहा है। मौका पर वह खुद को नहीं संभालते तो बड़ी घटना घट सकती थी।
