रांची। विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए झारखंड को पहली बार बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट का राष्ट्रीय सम्मान मिला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड को यह पुरस्कार दिया है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राष्ट्रीय सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के जोरावर ऑडिटोरियम (मानेकशॉ सेंटर) में हुआ. झारखंड को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट का राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने राज्य के मतदाताओं और सभी राजनीतिक दलों को धन्यवाद दिया।
पुरस्कार मिलने पर मतदाताओं और राजनीतिक दलों को के रवि कुमार ने दिया धन्यवाद
पुरस्कार मिलने पर रवि कुमार ने राज्य के सभी मतदाताओं, निर्वाचन कार्य में लगे सभी बीएलओ, सभी मतदानकर्मी, पुलिस पदाधिकारियों, सुरक्षा बलों के जवानों, राजनीतिक दलों एवं मीडिया को निर्वाचन के दौरान अपनी ड्यूटी निभाने के लिए धन्यवाद दिया है. कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 एवं विधानसभा निर्वाचन 2024 के स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव का श्रेय सभी स्टेकहोल्डर्स को जाता है. हमारे सम्मिलित प्रयास से राज्य को यह सम्मान मिला है।
लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हुए थे कई इनोवेशन
लोकसभा और झारखंड विधानसभा चुनाव में के रवि कुमार के नेतृत्व में झारखंड निर्वाचन आयोग ने कई इनोवेशन किए थे. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत वोटर लिस्ट को एकीकृत एवं समावेशी बनाते हुए इसकी त्रुटियों को न्यूनतम करने का प्रयास किया. इसके तहत बीएलओ ने कई बार मतदाताओं के घर-घर जाकर वोटर लिस्ट का सत्यापन कया. उनके घरों पर स्टिकर चिपकाये. पीवीटीजी मतदाताओं के लिए विशेष अभियान चलाया गया. उन्हें मतदाता सूची में जोड़ा गया. इतना ही नहीं, मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर एवं रैंप आदि की न्यूनतम व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहली बार शांतिपूर्ण मतदान
चुनाव आयोग ने सुदूरवर्ती क्षेत्र के मतदाताओं के लिए उनके गांव में ही मतदान केंद्र बनाए. 2 किलोमीटर से अधिक दूरी वाले मतदान केंद्रों तक मतदाताओं के लिए वाहन की भी व्यवस्था की गई थी. कई नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहली बार मतदाताओं ने शांतिपूर्ण मतदान किया. सुगम मतदान के लिए वाहन प्रबंधन प्रणाली से कम से कम आम यातायात को बाधित करते हुए वाहनों को मतदान कार्यों के लिए उपयोग में लाया गया. मतदान केंद्रों पर वोटर्स की सहूलियत के लिए 1.20 लाख से अधिक वॉलेंटियर को ट्रेंड किया गया और उन्होंने वृद्धजनों एवं दिव्यांग मतदाताओं एवं क्यू मैनेजमेंट में अहम भूमिका निभाई।
चेक पोस्ट्स पर सीसीटीवी कैमरे, बूथ के अंदर-बाहर की गई थी वेबकास्टिंग
शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी चेक पोस्ट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. मतदान केंद्रों के अंदर एवं बाहर की वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर हैशटैग अभियान चलाये गये. सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप बनाये गये. इस ग्रुप ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया. इन अभियानों का ही नतीजा था कि इस बार मतदान में वृद्धि हुई. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में अब तक का सर्वाधिक मतदान हुआ।
