नया बाजार के शाहबाज की तरह कोयला कारोबारी पप्पू मंडल के करीबी विकास नगर के रवि कुमार की हत्या


11 दिसंबर को 2022 को हुई थी शाहबाज की हत्या, पप्पू मंडल समेत कई पर हुई थी एफआईआर, बैंकमोड़ पुलिस ने नहीं की आजतक कोई कार्रवाई, लोगों की नजर में पप्पू मंडल के टुकड़ों पर पल रही है पुलिस 

धनबाद। बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार के शाहबाज खान की तरह कोयला कारोबारी पप्पू मंडल के करीबी विकास नगर के रवि कुमार की भी हत्या कर दी गई। शाहबाज की हत्या 11 दिसंबर 2022 को हुई थी। जिसमें पुलिस ने दो एफआईआर की थी। एक स्वत: गोली चलने से शाहबाज की मौत और दूसरी पप्पू मंडल समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या करने की एफआईआर दर्ज हुई थी। दूसरी एफआईआर पुलिस ने हत्या के दूसरे दिन बवाल और सड़क जाम होने पर काफी दबाव में की थी।‌ हालांकि पुलिस ने पप्पू मंडल या किसी आरोपी के खिलाफ दो साल में भी कोई कार्रवाई नहीं की। पप्पू मंडल का कोयले का कारोबार है और वह इलाके का दबंग है। उसे पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। पुलिस की मिलीभगत और पप्पू मंडल की दबंगई ने फिर उसके एक करीबी की जान ले ली। इस बार भी पप्पू मंडल के इशारे पर विकास नगर के रवि कुमार की हत्या करने की बात सामने आई है। हत्या के बाद हंगामा, सड़क जाम, सड़क पर आगजनी किए जाने से पुलिस ने भीड़ में शामिल युवकों पर लाठीचार्ज किया, लेकिन लिखित पर एफआईआर दर्ज नहीं की। लाठीचार्ज के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला बेहोश हो गई थी। पुलिस का कहना था कि अज्ञात के खिलाफ हत्या करने का लिखित दें। जबकि परिजन पप्पू मंडल और उसके कुछ लोगों के खिलाफ हत्या कराने का एफआईआर दर्ज कराना चाहते थे। पुलिस ने एक आवेदन लिखा था, लेकिन परिजन सहमत नहीं थे, इसलिए हस्ताक्षर नहीं किए। इस्को लेकर मृतक के परिजन और पुलिसकर्मियों के बीच काफी बकझक हुई। लोगों की नजर में पुलिस पप्पू मंडल के टुकड़ों पर पल रही है। 




कोयलांचल में जश्न, रवि के घर में मातम 

नये वर्ष को लेकर धनबाद में एक तरफ जहां जश्न मनाया गया तो दूसरी तरफ विकास नगर के रवि कुमार के घर पर मातम पसरा हुआ था। परिजनों का कहना है कि रवि कुमार, विकास नगर के कोयला कारोबारी पप्पू मंडल के पास काम करता था। हर दिन की तरह बीती रात में उसके घर गया था। सुबह नहीं लौटा। जिसके बाद नाले में शव मिलने की सूचना पर लोगों ने देखा तब उसकी पहचान रवि कुमार के रूप में किया गया। घटना के बाद पुलिस ने मनईटांड़ निवासी आकाश शर्मा को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि घटना की सूचना पर शाहबाज की तरह रवि की हत्या के बाद भी पप्पू मंडल या घर के कोई भी सदस्य नहीं आए। जिससे कई तरह की आशंका जताई जा रही है। मृतक के परिजन और मौजूद भीड़ पकड़ाया आरोपी आकाश को उन लोगों के हवाले करने की बात कह रहे थे।‌

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने