रेडलाइट एरिया में पुलिस का छापा, हथियार के साथ 7 युवक गिरफ्तार

आसनसोल। कुल्टी थाना अंतर्गत  रेडलाइट एरिया में पुलिस ने छापामारी कर 7 युवकों को एक राइफल-पिस्टल और 6 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने चार पहिया वाहन को भी जब्त किया है। आसनसोल कोर्ट में पेशी करने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार चार पहिया वाहन से 7 युवक रेडलाइट एरिया में जिस्मफरोशी महिलाओं के पास पहुंचे थे। सभी युवक झारखंड के धनबाद से गए थे और बड़े व्यवसायियों के बेटे हैं। कोई जिंदल तो कोई बंसल परिवार के रिश्तेदार हैं। इस संबंध में कुल्टी थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। युवकों के पास से हथियार के लाइसेंस नहीं थे। युवकों का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने