राउंड टेबल इंडिया के चेयरमैन ने जरूरतमंदों के बीच बांटे 30 व्हीलचेयर और हेलमेट

 राउंड टेबल इंडिया के चेयरमैन ने जरूरतमंदों के बीच बांटे 30 व्हीलचेयर और हेलमेट

धनबाद। धनबाद पहुंचे राउंड टेबल इंडिया के चेयरमैन चैतन्य देव सिंह और उनके सदस्यों ने एक कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों के बीच 30 व्हीलचेयर और हेलमेट बांटे। उन्होंने राउंड टेबल इंडिया के कार्यों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह यंग मेन एसोसिएशन है। यह एसोसिएशन पिछले 16 वर्षों से भारत में काम कर रहा है। इससे जुड़े सभी सदस्य युवा हैं, जो लगातार समाज की भलाई के लिए कुछ न कुछ कार्य करते रहते है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार के साथ मिलकर हमने अबतक तीन हजार स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों के लिए फ्रीडम थ्रू एजुकेशन के नाम से 9 हजार 2 सौ से अधिक क्लासरूम बनाया गया है। साथ ही हम फ्लाइट ऑफ फैंटेसी के नाम से भी एक कार्यक्रम चलाते हैं। जिसके तहत हमारे क्लासरूम में पढ़ने वाले बच्चों को एयरपोर्ट और फ्लाइट का अनुभव कराते है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने