धनबाद । धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने एलएंडटी को अल्टीमेटम दे दिया है. कहा है कि मार्च 2025 तक काम पूरा करना होगा. कंपनी को वर्ष 2019 में 4 अरब 41 करोड़ की धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना फेज-2 का टेंडर दिया गया था. 6 साल बीत जाने के बाद 69.4 प्रतिशत ही काम हो पाया है. गर्मी का मौसम आ रहा है. अगर जलापूर्ति योजना का काम पूरा नहीं हुआ, तो बड़ी आबादी को पेयजल का संकट झेलना पड़ सकता है. वर्ष 2023 में कंपनी को एक्सटेंशन मिल चुका है. कंपनी ने एक बार फिर एक्सटेंशन के लिए आवेदन किया है. उपायुक्त ने मार्च 2025 तक काम पूरा करने की डेटलाइन तय कर दी है।
6 साल बाद भी धनबाद जलापूर्ति योजना फेज-2 अधूरी
गरमी आने वाली है, लेकिन नगर निगम की ओर से जलापूर्ति की कोई ठोस योजना नहीं बनायी गयी है. पुरानी व्यवस्था से ही शहर में जलापूर्ति होगी. नयी योजनाओं की स्थिति ठीक नहीं है. 6 साल बीत गये और धनबाद जलापूर्ति योजना फेज-2 का अब तक मात्र 69.4 प्रतिशत ही काम हुआ है. अभी जो स्थिति है, उससे लग रहा है कि अगले 2 साल में भी काम पूरा नहीं हो पायेगा।
4 अरब 41 करोड़ रुपए की योजना से 76,000 घरों में पहुंचाना है पानी
एलएंडटी को 4 अरब 41 करोड़ रुपए की धनबाद जलापूर्ति योजना फेज -2 का टेंडर मिला था. वर्ष 2019 में काम शुरू हुआ. योजना के तहत 76,000 घरों में पानी का कनेक्शन देना है. 6 साल बीत गये. मात्र तीन हजार घरों तक वाटर कनेक्शन दिया जा सका है. अगर योजना पूरी हो जाती, तो शहरी क्षेत्र में 10 एमएलडी अतिरिक्त पानी मिलता।
एलएंडटी को 2023 में एक बार मिल चुका है एक्सटेंशन
एलएंडटी कंपनी को वर्ष 2023 में एक बार एक्सटेंशन मिल चुका है. दूसरी बार एक्सटेंशन के लिए कंपनी ने आवेदन किया है. जलापूर्ति में विलंब को लेकर पिछले दिनों उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों और एजेंसियों के साथ बैठक की. मार्च 2025 तक काम पूरा करने की चेतावनी दी है. कहा है कि समय सीमा के भीतर काम पूरा नहीं होता है, तो एफआईआर दर्ज की जायेगी।
22 वार्डों में बिछ गयी है 517 किमी पाइप लाइन
धनबाद जलापूर्ति योजना फेज-2 के तहत वार्ड नंबर 14, 15,16, 17, 18, 19, 20,21, 22, 23, 24, 25 , 26,27, 28, 29, 30, 31, 32, 52, 53 और 54 में डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन बिछानी है. 76 हजार घरों में पानी का कनेक्शन देना है. डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन का काम लगभग पूरा हो गया है. इन 22 वार्डों में 530 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछानी है. 517 किलोमीटर तक पाइप बिछ गयी है, जो 13 किमी पाइपलाइन बची है, उस पर भी काम चल रहा है।
मैथन में बनना है 77 एमएलडी का इंटेक वेल
धनबाद जलापूर्ति फेज-2 में मैथन में 77 एमएलडी का इंटेक वेल बनना है. मैथन में पहले से जो इंटेकवेल है, उसके बगल में जगह चिह्नित की गयी थी. उसकी डिजाइन और मिट्टी की जांच की गयी थी. अब उसका लोकेशन बदलने की बात चल रही है. अगर नया लोकेशन दिया गया, तो डिजाइन और मिट्टी की जांच में काफी समय लगेगा. धनबाद जलापूर्ति फेज-2 में भूईफोड़ पहाड़ पर संप बनना है. अब तक 70 प्रतिशत काम हुआ है. संप के माध्यम से ही शहर में जलापूर्ति होगी. इससे पानी का प्रेशर रहेगा और शहर को 10 एमएलडी अतिरिक्त पानी भी मिलेगा।
अतिक्रमण के कारण नहीं बिछ रही राइजिंग पाइप
कोक फैक्ट्री मुगमा व खरिकाबाद में पक्का का स्ट्रक्चर है. अतिक्रमण के कारण यहां राइजिंग पाइप नहीं बिछ पा रही है. 11 फरवरी को यहां से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जायेगा. मैथन से भेलाटांड़ तक 45 किमी तक राइजिंग पाइप बिछानी है. अब तक 28 किमी तक राइजिंग पाइप बिछायी गयी है. मुगमा और खरिकाबाद में अतिक्रमण के कारण राइजिंग पाइप बिछाने का काम रुका हुआ है।
योजना में कहां है समस्या
मैथन में 77 एमएलडी के इंटेक वेल के लोकेशन पर पेच
22 वार्डों में डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन का नहीं हुआ काम पूरा
भूईफोड़ में संप का 30 प्रतिशत काम बाकी
45 किमी बिछानी है राइजिंग पाइप, 28 किमी तक ही बिछी
भूईफोड़ से वासेपुर तक 12 किमी तक पाइपलाइन का काम शुरू नहीं हुआ
कोक फैक्ट्री मुगमा और खरिकाबाद में अतिक्रमण के कारण नहीं बिछ रही राइजिंग पाइप
एमपीएल के पास रेलवे क्राॅसिंग, पाइप बिछाने के लिए नहीं मिल रहा एनओसी
गया पुल के क्रॉसिंग का भी नहीं मिला एनओसी
