15 वर्षों तक गो सेवा आयोग शिथिल रहने के बाद अब मुझे मिला जिम्मा : राजीव रंजन प्रसाद


 15 वर्षों तक गो सेवा आयोग शिथिल रहने के बाद अब मुझे मिला जिम्मा : राजीव रंजन प्रसाद 

संसद भवन में घटना को लेकर जमकर बरसे, भाजपा सांसद झूठ बोल रहे हैं, राहुल गांधी कराटे के चैंपियन हैं, हाथ पैर उठ जाता तो शायद भाजपा के सांसद खड़े होने के लायक नहीं रहते, पांच मिनट में 140 नारियल एक हाथ से फोड़ देते हैं राहुल गांधी 

धनबाद। 15 वर्षों तक गो सेवा आयोग शिथिल रहने के बाद अब मुझे इसे दुरुस्त करने के लिए जिम्मा मिला है । उक्त बातें गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने धनबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी जिलों में 22 गौशाला है, जिसे पूरी तरह से दुरूस्त करना है। गाय के गोबर से की तरह की सामग्री बनती है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इससे जोड़ा जाएगा। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों में गो सेवा आयोग के लिए भाजपा ने क्या किया है, यह किसी से छिपी नहीं है। वहीं दूसरी ओर पिछले दिनों संसद भवन में घटना को लेकर भाजपा नेताओं पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद झूठ बोल रहे हैं कि उन्हें राहुल गांधी ने संसद भवन में धक्का दिया। जिससे वे गिरकर घायल हो गए। राहुल गांधी कराटे के चैंपियन हैं। मार्शल आर्ट के सेकेंड डाॅन है। उनका हाथ पैर उठ जाता तो शायद भाजपा के सांसद खड़े होने के लायक नहीं रहते। राहुल गांधी पांच मिनट में 140 नारियल एक हाथ से फोड़ देते हैं। भाजपा भारतीय जनता पार्टी नहीं, बल्कि भारतीय जुगाड़ पार्टी है। कांग्रेस के शताब्दी वर्ष होने पर प्रदेश स्तर के नेता धनबाद पहुंच कर कार्यकर्ताओं और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ शताब्दी वर्ष मना रहे है। मौके पर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह समेत कांग्रेस के कई नेता उपस्थित रहे। गो सेवा आयोग को भाजपा ने 15 वर्षों में पंगु बना दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने