दुष्कर्म पीड़िता के घरवालों से मिले विधायक, चार दिनों बाद पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार


दुष्कर्म पीड़िता के घरवालों से मिले विधायक, चार दिनों बाद पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार 

कोर्ट के बाहर घर वाले और मुहल्ले के लोग पुलिस से कह रहे थे कि आरोपी को कर दें उनके हवाले, पुलिस ने भेज दिया जेल

धनबाद। सरायढेला की दिव्यांग दुष्कर्म पीड़िता के घरवालों से धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा मिले और घरवालों को आश्वासन दिया कि आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करेगी। विधायक ने पीड़िता के घर से ही पुलिस अधिकारी को फोन किया और कहा कि आरोपी को फौरन गिरफ्तार करें और उसे किसी भी कीमत पर नहीं बख्शें। फिर कुछ ही देर बाद सरायढेला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। जबकि कोर्ट के बाहर पीड़िता के घरवाले पुलिस को कह रहे थे कि आरोपी को उनके हवाले कर दे। घरवालों के साथ-साथ मुहल्ले वाले भी काफी आक्रोशित थे। जानकारी के अनुसार रविवार को सरायढेला के अजीत डोम ने मूक-बधिर दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म किया और दीवार के बाहर फेंक दिया था। युवती ने इशारे में आरोपी और अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने घरवालों को दी। अजीत डोम रविवार को सुबह फरार हो गया था, लेकिन रात में मुहल्ले के लोगों ने उसके घर में आग लगा दी थी। पुलिस केस दर्ज कर अजीत डोम को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही थी। घरवालों और मुहल्ले के लोगों के आक्रोशित होने व विधायक का दबाव पड़ने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने