खैनी नहीं देने पर अपराधियों ने ट्रक चालक और खलासी को पिस्टल से मारी 6 गोलियां


धनबाद। एक तरफ धनबाद पुलिस कोयला, बालू और गो तस्करों से वसूली करने में मस्त है तो दूसरी तरफ अपराधी खुलेआम सुबह, दोपहर, शाम या रात में देश की कोयला राजधानी धनबाद में तांडव मचा रहे हैं। बिहार के बक्सर से ट्रक में कोयला लोड कराने के लिए धनबाद पहुंचे ड्राइवर और खलासी को अपराधियों ने इसलिए गोली मार दी कि दोनों ने  उन्हें मांगने पर खैनी नहीं दिया। ड्राइवर को चार गोली और खलासी को दो गोली मारी गई है. दोनों का इलाज धनबाद के  निजी अस्पताल में चल रहा है. दोनों बिहार के बक्सर जिले के रहनेवाले हैं. ड्राइवर उमा शंकर सिंह ने बताया कि केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर पेट्रोल पंप के समीप उनका ट्रक खड़ा था. बगल में ही कुसुंडा कोलियरी है. जहां ट्रक में कोयला लोडिंग के लिए जाना था. हम ट्रक में ही थे तभी सुबह करीब पांच बजे तीन लोग पहुंचे और हमसे खैनी मांगने लगे। इस पर उन्होंने कहा कि हमारे पास खैनी नहीं है. उसके बाद वे लोग गाली गलौज करने लगे. इतने में पटाखा की तरह एक आवाज सुनाई दी, जिसके बाद नीचे उतरकर कुछ दूर तक गए और फिर वापस ट्रक के पास आ ही रहे थे कि अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें दो गोली पैर और दो गोली हाथ में लगी है. पहले जो पटाखे की आवाज सुनाई दी थी, उसमें खलासी नीतीश कुमार सिंह को गोली मारी गई थी. नीतीश को दो गोली लगी है.



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने