बैंक से लोन दिलाने के नाम पर बीसीसीएल कर्मी से 40 लाख की ठगी, रुपए मांगने पर जालसाज ने दंपती को पीटा, थाना में एफआईआर

 

धनबाद । बाघमारा थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी आदिवासी बीसीसीएल कर्मी किस्टू मांझी से जालसाज ने बैंक ऑफ इंडिया से लोन दिलाने के नाम पर  सीएमपीएफओ और अन्य खाते से 40 लाख रुपए की ठगी कर ली। बीसीसीएलकर्मी की पत्नी जीतून देवी ने बाघमारा निवासी कोयला इस्पात मजदूर पंचायत के नेता प्रदीप कुमार वर्मा और शंभू महतो के खिलाफ बाघमारा थाना में एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या-5/25 में बीएनएस की धारा 115 (2), 76, 316(2), 318(4), 351(3), 3 (5) , (3(1) और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. किस्टू मांझी एरिया तीन अंतर्गत फुलारीटांड़ कोलियरी में माइनर लोडर है. कोयला इस्पात मजदूर पंचायत के महामंत्री अर्जुन सिंह ने बताया कि प्रदीप वर्मा 20 जनवरी को ही झाकोमयू छोड़ कोयला इस्पात मजदूर पंचायत में शामिल हुआ है. आरोपों की जांच में मामला सही होने पर उस पर कार्रवाई की जायेगी।

दंपती के निरक्षर होने का जालसाज ने उठाया फायदा 

कोयलाकर्मी की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि वे पति-पत्नी निरक्षर हैं. अगस्त 2023 में बीओआइ बाघमारा शाखा के पास प्रदीप कुमार वर्मा एवं शंभू महतो से उनकी मुलाकात हुई. दोनों बैंक से लोन लेने गये थे. आरोपितों ने अपनी बातों से उनलोगों को रिझा लिया और कहा कि अगर लोन निकालने में परेशानी हो रही हो, तो उनलोगों की बैंक में सेटिंग है, तुरंत लोन पास करवा देंगे. इस पर महिला ने पहले मना कर दिया. लेकिन कुछ दिनों बाद पीड़िता को पता चला कि आरोपितों ने उसके पति से पासबुक, पैनकार्ड और दोनों का आधार कार्ड ले लिया है. फिर कुछ दिन बाद दोनों किस्टू के घर आये और कहा कि लोन पास हो गया है. इसके लिए कई फाॅर्म एवं सफेद कागज पर दोनों से अंगूठे का निशान लगवा लिये. बाद में पति-पत्नी कई बार उनके पास गये और कागजात व लोन के पैसों की मांग की. लेकिन दोनों आज-कल कह कर बात टालते रहे।

बैंक से जानकारी लेने गए तो जालसाज ने दंपती को पीटा

जानकारी के अनुसार पिछले साल दिसंबर में वह अपने पति के साथ बैंक गयी, तो वहां पहले से मौजूद प्रदीप कुमार वर्मा एवं शंभू महतो ने गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की. उल्टे 30,000 रुपये की मांग भी की. जातिसूचक गालियां दीं. महिला ने अपने पति के मुंह पर थूकने का भी आरोप लगाया है. कहा कि बचाने पर उसके साथ भी बदतमीजी की गयी. बाघमारा थानेदार चिरंजीत प्रसाद का कहना है कि आवेदन के आधार पर प्रदीप वर्मा और शंभु महतो पर केस दर्ज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने