महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस हजारीबाग में वन विभाग की गाड़ी से टकरायी, एक की मौत, कई घायल

 

हजारीबाग। यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ से अमृत स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस हजारीबाग में बरही ओवरब्रिज के समीप वन विभाग की गाड़ी से टकरा गई। जिसमें उपचालक की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। घायल श्रद्धालुओं का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार हजारीबाग से दर्जनों श्रद्धालु चंद्रलोक रथ बस से महाकुंभ में अमृत स्नान करने के लिए गए थे। अमृत स्नान कर सभी श्रद्धालु बस से लौट रहे थे। इसी बीच बरही ओवरब्रिज के समीप बस वन विभाग की गाड़ी से टकरा गई। वन विभाग की ओर से तत्काल मुआवजा राशि 25000 दी गई है। शेष राशि सरकारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दे दी जाएगी। घायलों को भी इलाज के लिए 25000 रुपए दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने