पूर्व पार्षद निर्मल मुखर्जी पर भाजपा नेता संजय झा ने किया जानलेवा हमला

 


धनबाद। धनबाद थाना क्षेत्र के हिरापुर स्थित चिरागोड़ा में विवाह भवन के बगल में सरकारी और रैयती जमीन विवाद को लेकर पहले बहस हुई और फिर देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में मारपीट हो गई। वार्ड नंबर 26 के निवर्तमान पार्षद निर्मल मुखर्जी खून से लथपथ होकर धनबाद थाना पहुंचे और भाजपा नेता संजय झा और उसके साथियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, दस्तावेज फाड़ने और हत्या करने की धमकी देने की लिखित शिकायत धनबाद थाना में की है। उन्होंने कहा कि जमीन सरकारी है, जहां भाजपा नेता संजय झा और उसके साथी सुजीत दास समेत कुछ लोग घेराबंदी कर कब्जा करना चाह रहे थे। खबर पाकर जब वे पहुंचे तो देखा कि जमीन नगर निगम की है। विरोध करने पर भाजपा नेता संजय झा और उसके साथियों ने हमला कर दिया और भाग निकले। वहीं दूसरी ओर संजय झा ने कहा कि उनके दोस्त की जमीन है। रास्ते को लेकर विवाद हो रहा था। पूर्व पार्षद रास्ता नहीं बनने दे रहे थे और इसके एवज में रंगदारी की मांग कर रहे थे। मारपीट की बात बेबुनियाद है। धनबाद थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने