आसनसोल । आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर इस्को रोड पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना के विरोध में स्थानीय आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को स्थानीय पुलिस ने समझा बुझा कर सड़क जाम को मुक्त किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि नियामतपुर इस्को रोड पर तेज गति से आते हुए एक पिकअप वैन ने मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई।इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर 12 बजे के करीब इस्को रोड पर एक पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।खबर पाकर नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी समेत ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने लोगों को शांत कराते हुए आश्वासन दिया कि तेज गति से चलने वालों वाहनों पर कारवाई की जाएगी। लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम करने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम को मुक्त किया। मृतक की पहचान नियामतपुर बबनडीहा महावीर पाड़ा निवासी मुन्नी लाल साव (55) के रूप में किया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया।
