धनबाद । झरिया थाना क्षेत्र के उपर कुल्ही इलाके में बेकाबू कार ने काफी तेज रफ्तार से सड़क पर चल रहे चार लोगों को कुचल दिया। हादसे में 9 साल की मासूम बच्ची सहित चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को फौरन शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के दौरान कार ने सड़क किनारे खड़ी दो अन्य गाड़ियों को भी टक्कर मारी थी थी। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए शॉकिंग थी और उनके गुस्से का सामना चालक को करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर आरोपी चालक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे झरिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। जिससे कई लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद झरिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया गया है। लोगों का कहना है कि संभवतः कार चालक नशे में था। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं चालक का कहना है कि ब्रेक फेल होने के कारण वह कार पर से नियंत्रण को बैठा था। उसने बार-बार हाॅर्न भी बजाया था, लेकिन तब तक बेकाबू होने पर कार के धक्के से कुछ लोग चोटिल हो गए। कार भी दो गाड़ियों से जा टकरायी। उसे भी चोट लगी है। स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर पिटाई भी कर दी।
