समाजसेवियों ने ग्रामीणों के बीच कपड़े, केक और बिस्किट का किया वितरण

 

 धनबाद। धनबाद के समाजसेवियों ने शुक्रवार को धनबाद जिला के कर्माटांड़ पंचायत के अधीन ढांगी स्थित बरवाडीह गांव में ग्रामीणों के बीच काफी संख्या में कपड़े,  केक और बिस्कुट का वितरण किया। सामग्री वितरण करने वाले समाजसेवियों में एस.पी.बोस, रिटायर्ड कोल इंडिया ऑफिसर ने लगभग 150 पीस कपड़ा, समाजसेवी शोभा बरनवाल, शक्ति टावर जोड़ाफाटक धनबाद की ओर से 50 पीस केक और 50 पीस बिस्किट और समाजसेवी समरजीत घोष और तपन कुमार चक्रवर्ती के द्वारा 150 पीस केक और 150 पीस बिस्किट प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में रॉबिन चटर्जी के नेतृत्व में एस.पी.बोस, तपन कुमार चक्रवर्ती, समरजीत घोष, संतोष कुमार और नीलकमल खवास समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने