धनबाद। धनबाद लोको शेड में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर आर के लकड़ा का पदोन्नति अधिकारी के रूप में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता के पद पर होने से उन्हें धनबाद लोको शेड के कर्मचारियों द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले आर के लकड़ा को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। फिर उन्हे शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। रेल कर्मचारियों के द्वारा बारी-बारी से माला पहनाया गया। उसके बाद उपस्थित कर्मचारियों ने आर के लकड़ा के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त करने की बात कही। उन्हें उपहार स्वरूप सामग्री प्रदान किया गया । अंत में उपस्थित सभी रेल कर्मचारियों को मिठाई का पैकेट वितरण किया गया।
विदाई सह सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए एन के खवास, राजन कुमार, तपन विश्वास, परशुराम सिंह, रामू महतो, सन्नी श्रीवास्तव, परमेश्वर कुमार, मिथिलेश कुमार दास, जफर सिद्दीकी, महेंद्र कुमार, राजीव कुमार, बीएन चटर्जी, कैलाश महतो, आरपी केसरी, गोपाल कुमार साव, अशोक कुमार महतो, संजय पासवान, कौशलेंद्र कुमार, मृग भूषण सिंह, रवि रोशन, नीलम कुमारी, ममता चौरसिया, मुक्ता मेरी, जयप्रकाश मोहाली, सुनील कुमार महतो, लक्ष्मी रविदास, मनोज कुमार तिवारी आदि उपस्थिति थे।

