धनबाद। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) के दिशा निर्देश पर 19 सितंबर को धनबाद कैरेज एंड वैगन डिपो के गेट पर रेल कर्मचारियों ने ईसीआरकेयू के बैनर तले प्रदर्शन किया। रेलकर्मियों ने कहा कि आठवें वेतन आयोग का शीघ्र गठन किया जाए, बोनस को सीलिंग मुक्त करते हुए वास्तविक वेतन पर गणना के आधार पर भुगतान किया जाए । उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार अपने समर्पित रेलकर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उपर्युक्त मांगों पर अविलंब सकारात्मक कार्रवाई करेगी। प्रदर्शन और सभा को सफल बनाने में केंद्रीय पदाधिकारी नेताजी सुभाष लाइन शाखा के शाखा सचिव जितेंद्र कुमार साहू, अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी, धनबाद शाखा दो के अध्यक्ष नीलकमल खवास, शाखा सचिव आरके सिंह, धनबाद शाखा एक के भानु, प्रताप गुप्ता, रविंद्र रवानी, चंद्रशेखर प्रसाद, विमान मंडल, सुरेंद्र कुमार चौहान, राजेश कुमार गोप, परमेश्वर महतो समेत अन्य रेलकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
आठवें वेतन आयोग और सीलिंग हटाकर वेतन के आधार पर बोनस देने की मांग को लेकर रेलकर्मियों ने किया प्रदर्शन
bySTAR NEWS
-
0
